कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
पीएम मोदी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्वी भवन में गरीब कल्याण सम्मेलन के तहत लाभार्थियों की मौजूदगी में 13 जन कल्याण योजनाओं को लेकर चर्चा और परिचर्चा हुई।
कार्यक्रम में योजनाओं के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिमला से शामिल हुए और उन्होंने देश भर के चुनिंदा लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।

जिलास्तरीय कार्यक्रम में सांसद छेदी पासवान एवं जिला परिषद अध्यक्ष उपस्थित थे।
कार्यक्रम में डीएम कैमूर नवदीप शुक्ला,उप विकास आयुक्त कैमूर, डीआरडीए निदेशक अजय तिवारी कैमूर, नजारत उप समाहर्ता कैमूर सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 13 कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी भी उपस्थित थे।
उपस्थित लाभार्थियों तथा उपस्थित जनसमूह को सभी 13 कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित फिल्में दिखाई गई। उन योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई।
प्रधानमंत्री द्वारा शिमला से कुल योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन एवं AMRUT, प्रधानमंत्री स्व निधि स्कीम, एक देश एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, उस्मान भारत स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र, एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय योजनाओं के प्रतिभागियों को संबोधित किया गया।