जल संसाधन विभाग के सचिव को जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से करवाया अवगत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

 जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय अग्रवाल को उनके पैतृक गांव बिसनपुर में अपने जिला परिषद क्षेत्र में कनकई और रतवा नदी से हो रहे कटाव एवं बदहाल बिजली व्यवस्था के बारे अवगत कराते हुए दो मांगपत्र सौंपा। 

उन्हें अवगत कराते हुए कहा की प्रत्येक वर्ष बाढ़ एवं नदी कटाव से सतमेढी, बोचागाड़ी, महेशबथना, निशंद्रा, डोरियाटोली, युनुसटोला, दुर्गापुर, देवरी, मूसलडांगा, खाड़ीटोला मुसलडांगा, सखुआबाड़ी, लवटोली इत्यादि गांव बाढ़ से प्रभावित रहता है एवं बाढ़ के बाद कटान, धसान से लोगों की जिंदगी थम सी जाती है, लेकिन अबतक कोई समाधान नहीं निकल सका। 






प्रार्थमिक विद्यालय दुर्गापुर व इस्लामपुर पूरी तरह से कटाव के जद में है। ऑन द स्पॉट ही  किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री के संज्ञान में देकर यथा शीघ्र कारवाई करने को कहा। सचिव श्री अग्रवाल ने कहा की नदियों में गाद का जमा होना एक बड़ी समस्या है, उसे हटाने एवं पायलट चैनल बनाने पर विचार किया जा रहा है। कुछ कार्य मनरेगा से भी करवाने के आदेश दिए गए हैं।साथ ही जर्जर हो चुके बिजली के खम्बे और तार को बदलने तथा 25 केवीए ट्रांसफार्मर के स्थान पर 63/100 केवीए ट्रांसफार्मर लगवाने, लॉ वोल्टेज इत्यादि की समस्या से भी अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने आश्वासन दिया की निराकरण का प्रयास किया जायेगा। इससे पूर्व श्री आलम ने फूल का गुलदस्ता एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।






जल संसाधन विभाग के सचिव को जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से करवाया अवगत