मृतिका के परिजन को सौंपा दस हजार रुपए का चेक
किशनगंज / संवादाता
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम आज कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड पहुंचे जहा गैंग रेप पीड़िता के परिवार से मिलकर पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी ली। श्री आलम ने बताया कि पीड़ित परिवार, स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता रोज़ी (काल्पनिक नाम) दिनांक 24 मई को लगभग चार बजे शाम घर से अपना सभी प्रमाण पत्र का फाईल लेकर फ़ोटो स्टेट कराने के लिए घर से निकली थी।जब रात तक घर नहीं पहुंची तो परिजन सभी जगह तलाश करने लगे।25 मई की सुबह को पीड़ित परिवार के तरफ़ से आजमनगर थाने में रोजी के गुमशुदगी का आवेदन दिया गया।
शाम को लगभग पांच बजे गांव के ही एक बच्चे की निशानदेही पर रोजी का लाश रेखा देवी घर से बरामद किया गया। ग्रामीणों के अनुसार लाश के साथ रेखा देवी के घर से दो बोतल शराब एवं तीन जोड़ा चप्पल बरामद हुआ है। पुलिस प्रशासन के तीन चार घंटे विलम्ब से घटना स्थल पर पहुंचने से पुलिस प्रशासन से काफी नाराज़ थे। फिर रात को 08 बजे पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कटिहार में पोस्टमार्टम के बाद लाश जब 26 मई को गांव पहुंचा तो पुलिस के इस ब्यान से ग्रामीण काफ़ी नाराज थे कि पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। जिसपर हजारों ग्रामीणों ने लाश को लेकर सालमारी में प्रदर्शन किया जिसपर प्रशासन ने भागलपुर मेडिकल कॉलेज में दोबारा पोस्टमार्टम करवाने का फ़ैसला किया।जिसपर 28 मई को भागलपुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हुआ और आज पीड़िता के पैतृक गांव में लाश को दफन किया गया।इस अवसर पर दस हजार से अधिक लोग जनाजे में शामिल हुए। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बताया कि पीड़िता रोज़ी को स्थानीय मुखिया के भाई कुसुम लाल ने नौकरी के बहाने रेखा देवी के घर लेजाकर अपने साथियों के साथ गेंगरेप के बाद उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के फिराक में था। परन्तु एक छोटे बच्चे ने पूरा राज खोल दिया जिसके बाद रेखा देवी के घर से पीड़िता का लाश बरामद हुआ।
इस संबंध में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने परिवार वालों को उचित न्याय का भरोसा दिलाया। साथ ही सभों को आश्वस्त किया कि कि मैं पूरी घटना की जानकारी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को दूंगा।इस संबंध में वरिय पुलिस पदाधिकारियों से मामले का स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को कड़ी कड़ी से कारवाई की मांग की है। साथ ही गेंग रेप पीड़िता के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। क्योंकि पीड़िता 16 बर्ष की थी जो इसी साल मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास की थी और भविष्य में डाक्टर बनना चाहती थीं। इसलिए इस केस में पोस्को एक्ट लगाया जाए।इस दौरान बलरामपुर के विधायक महबूब आलम, वरिष्ठ समाजसेवी इंजिनियर शाह फैसल, जिला पार्षद अब्दुस सलाम, मुखिया तनवीर शम्सी, डाक्टर एम आर हक, इंजिनियर शाहिद रेजा, वरिष्ठ जदयू नेता मंजूर आलम, इंजिनियर फैजान, मास्टर मिन्हाज आलम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।

