महिला शतरंज प्रतियोगिता में ज्योति कुमारी बनीं चैंपियन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / संवादाता

सामाजिक कार्यकर्ता तथा जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष श्रीमती अमृता साव के सौजन्य से संघ द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम डुमरिया में रविवार को सिर्फ महिला खिलाड़ियों के बीच एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न आयु के कुल डेढ़ दर्जन बालिकाओं ने भाग लिया।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने सूचित किया कि इस प्रतियोगिता में खगड़ा, करबला निवासी रंजीत कुमार साह व श्रीमती कुसुम लता देवी की पुत्री तथा स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज के प्रथम वर्ष की छात्रा ज्योति कुमारी चैंपियन बनीं। संपूर्णा दास द्वितीय, जबकि कुमारी जिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।






इसके अगले स्थानों पर क्रमशः सानिया परवीन, धान्वी कर्मकार ,शिफा खातून, फारिहा मुशर्रफ ,दृष्टि दिया, धृष्टि कुमारी ,प्रत्यूषी जैन, वंशिका चितलांगिया ,आयुषी कुमारी, दिवा सोमानी ,शालिया प्रवीण, भव्य निधि, रुपिका जैन एवं अन्य ने जगह बनाई। विजेता खिलाड़ियों को बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती साव ने ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यूं तो आज की महिलाएं बॉक्सिंग, कुश्ती सहित किसी भी आउटडोर या इंडोर खेल में पुरुषों के बराबर चल रही हैं, पर उनके लिए शतरंज खेल का महत्व ही कुछ अलग है। क्योंकि इस अंतरराष्ट्रीय खेल में शरीर नहीं सिर्फ दिमाग ही चलाना पड़ता है और उम्र की भी कोई उच्च सीमा नहीं रहती। अतः दिव्यांग सहित अधिकाधिक महिलाएं पर्दे में रहकर भी एक जगह पर सुरक्षित बैठकर या अपने- अपने घरों पर रहकर ही ऑनलाइन के माध्यम से छोटी उम्र से ही इस खेल को आसानी से खेल सकती हैं

और इससे अपना स्वस्थ मनोरंजन करते हुए जमाने को भी अपनी बुद्धिमत्ता का लोहा मनवा सकती हैं। साथ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर इस खेल से पर्याप्त धन भी अर्जित किया जा सकता है। खुशी की बात है कि अपने जिले में यह शतरंज संघ इनके लिए पिछले 25 वर्षों से एक आकर्षक एवं उपयोगी नि:शुल्क जरिया उपलब्ध करा रहा है जिसका लाभ अपने जिले के सभी शतरंज प्रेमी महिलाओं को उठाना चाहिए।मौके पर संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार ,सहायक सचिव मुकेश कुमार, सौरभ कुमार एवं खिलाड़ियों के अभिभावक गण उपस्थित थे






महिला शतरंज प्रतियोगिता में ज्योति कुमारी बनीं चैंपियन