चक्रवाती तूफान आसनी को लेकर बिहार में जारी किया गया अलर्ट 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क / न्यूज लेमनचूस

आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिला अधिकारी को अलर्ट जारी किया है । जिसमें कहा है कि चक्रवाती तूफान आसनी का बिहार में भी असर पड़ने की संभावना है ।इसलिए सभी आपातकालीन और संभावित उपाय कर लिए जाएं जिलाधिकारी से यह भी कहा गया है कि पूरी एतिहात बरती जाए। राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन नियम के अनुसार सभी जिला में अधिकारियों को अलर्ट पर रखा जाए।






आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी संदीप कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आसनी की उत्पत्ति बंगाल की खाड़ी में हो रही है जिसका असर बंगाल,उड़ीसा, आंध्र प्रदेश के प्रभावित होने की चेतावनी दी गई है ।जिस वजह से बिहार में भी इसका असर पड़ सकता है।और कई जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है इसलिए सभी जरूरी कदम उठाए जाए। 






चक्रवाती तूफान आसनी को लेकर बिहार में जारी किया गया अलर्ट