Search
Close this search box.

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष के द्वारा की गई समीक्षात्मक बैठक, बैंक प्रबंधक को दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डॉ एस. ए जावेद द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भभुआ अन्तर्गत जिला बक्सर के स्थानीय होटल में कैमूर एवम बक्सर के शाखा प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक किया गया।बैठक की शुरूआत अध्यक्ष एवम क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। समीक्षा बैठक में 31 मार्च को समाप्त हो रहे वित्तीय वर्ष में क्षेत्राधीन शाखाओं के प्रदर्शन एवम आगामी वार्षिक लेखा बंदी के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। इसमें अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि विगत दो तिमाही में बैंक का ग्रोथ कोरोना महामारी के कारण थोड़ा धीमा रहा परंतु धीरे धीरे अंतिम तिमाही में बैंक ने पुनः रफ्तार पकड़ तेजी से सभी पैरामीटर्स में ग्रोथ हुआ है।






आगे अध्यक्ष द्वारा किसी भी मूल्य पर सर्वोत्तम ग्राहक सेवा देने हेतु सभी प्रबंधकों को निदेशित किया गया एवम शाखा में नियमित रूप से अधिक से अधिक बचत व अन्य जमा खाता खोलने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही साथ अध्यक्ष महोदय द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना , जीवन ज्योति बीमा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई एवम प्रत्येक खाताधारी को पात्रतानुसार इन योजनाओं से जोड़ने हेतु दिशानिर्देश दिए गए। उनके द्वारा बताया गया कि समय समय पर भारत सरकार द्वारा बैंक को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त होने के उपलक्ष्य में पुरुस्कृत भी किया जाता रहा है। उन्होंने सभी शाखा प्रभारियों को एनपीए खातों में समझौता के तहत एकमुश्त समझौता राशि भुगतान करने पर बैंक के द्वारा दिए जा रहे विशेष छूट से सभी एनपीए ऋण खाताधारकों को अवगत कराने की सलाह दिया गया एवम बताया गया कि ऋणी अपने नजदीकी शाखा से जल्द सम्पर्क करें और इस सुनहरा मौका का लाभ उठाते हुए बकाये ऋण में एकमुश्त समझौता राशि जमा कर कानूनी कार्रवाई से बचें।


आगे बैंक के लाभकारी योजना स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में चर्चा हुई एवम यह बताया गया कि बैंक के ऋणी भी अपने खाते में केअर हेल्थ के ऋण सुरक्षा योजना से जुड़ सकते हैं। यदि दुर्घटना वश ऋणी की मृत्यु होने अथवा आंशिक रूप से विकलांगता एवम बीमारी का भी बीमा कवरेज रहेगा। उनका लोन उनके नहीं रहने के बाद भी आसानी से चुकता हो जाएगा। अतः ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ने हेतु दिशानिर्देश दिए गए।







इसके अलावे अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को समय समय पर बिना कोई प्रोसेसिंग शुल्क एवम दस्तावेजीकरण शुल्क दिए सस्ते दर पर वाहन एवम आवास ऋण देने हेतु भी पहल की गई। उन्होंने प्रबंधकों को निर्देश दिया कि इसका विशेष प्रचार-प्रसार किया जाए एवम अधिक से अधिक ग्राहकों को अवगत कराते हुए बैंक नियमानुसार ऋण प्रदत किये जाए। आगे उन्होंने समीक्षा बैठक के द्वितीय सत्र में अच्छे प्रदर्शन करने वाले शाखाओं को प्रशस्ति पत्र देकर समानित कर उत्साह वर्धन किया गया।


इस मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत द्वारा अध्य्क्ष के बक्सर आगमन पर पूरे क्षेत्र की ओर से आभार प्रकट किया गया एवम बैंक के विकास में अध्यक्ष द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अक्षरषः अनुपालन करते हुए बैंक को सर्वोच्च शिखर पर लाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताई । इस मौके पर मुख्य प्रबंधक शाखा बक्सर राणा रणवीर सिंह , मुख्य प्रबंधक शाखा कैमूर राजकुमार सिंह ,वरीय प्रबंधक निखिल कुमार ,ऋण प्रबंधक जॉन एडविन कंडुलना ,आनंद कुमार वित्तीय समावेशन प्रबंधक दीपक कुमार, एवम अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित हुए।









दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष के द्वारा की गई समीक्षात्मक बैठक, बैंक प्रबंधक को दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश

× How can I help you?