Biharnews :किशनगंज जिले की गलगलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता,425 लीटर शराब किया जप्त,दो तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /चंदन मंडल

भारत-नेपाल व बंगाल-बिहार सीमांत के पास गलगलिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बंगाल से बिहार जा रही 424.920 लीटर अवैध शराब के साथ चालक एवं वाहन मालिक को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए वाहन चालक का नाम बिक्की बर्मन ( 25) व वाहन मालिक का नाम प्रणोबेश रॉय (31 ) है। दोनों भक्ति नगर थाना क्षेत्र, जलपाईगुड़ी का निवासी बताया गया है ।

गलगलिया पुलिस सूत्रों के अनुसार वाहन मालिक प्रणोबेश रॉय  खुद वाहन पर सवार थे । मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह तीन बजे एएसआई मेघनाथ चौधरी की उपस्थिति में बंगाल के सिलीगुड़ी से आ रही बोलेरो पिकअप वैन डब्ल्यूबी73जी 1540 नंबर वाहन की नियमित जांच हेतु रोका गया । जांच लेने के दौरान वाहन पर 48 कार्टून में 1002 बोतलों में लगभग 425  लीटर अवैध शराब बरामद किया गया, जो पुराने टायर के कतरन के नीचे छुपा कर रखा गया था। अवैध शराब के रूप में मैक डोवेल नंबर 1 और आईबी जब्त की गयी।

जिसके बाद मौके पर ही चालक एवं वाहन मालिक को हिरासत में लेकर अवैध शराब के साथ गलगलिया थाना लाया गया । पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उक्त जब्त शराब को सिलीगुड़ी से लादकर बागडोगरा , नक्सलबाड़ी , पानीटंकी , चक्करमारी होते हुए वह बिहार में प्रवेश किया।

बिहार में शराब प्रतिबंधित है और गलगलिया (बिहार) पुलिस ने बिहार में प्रवेश करते ही उक्त शराब को जब्त कर लिया। साथ ही मौके से उक्त दोनों आरोपियों को भी अपने हिरासत में ले लिया। गलगलिया पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के बाद गिरफ्तार दोनो आरोपियों को किशनगंज जेल भेज दिया गया है।

Biharnews :किशनगंज जिले की गलगलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता,425 लीटर शराब किया जप्त,दो तस्कर गिरफ्तार