कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह एवं उपाध्यक्ष पूनम देवी के द्वारा सोमवार को पदभार ग्रहण किया गया. पदभार ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को डीडीसी कुमार गौरव के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। वही डीडीसी ने दोनों लोगों को नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए मंगल कामना किये।

बता दें कि कैमूर जिले में जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए 3 जनवरी को मतदान कराया गया था जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह निर्वाचित हुई थी तो वही जिला परिषद उपाध्यक्ष के पद पर पूनम देवी ने अपना परचम लहराया. सबसे दिलचस्प बात यह है कि कैमूर जिले में यह पहली बार जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों पदों पर महिलाएं निर्वाचित हुई हैं . इस बात को लेकर जिले की महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है .
वही पदभार ग्रहण करने के बाद जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, बच्चियों की शिक्षा, खेल एवं चिकित्सा हमारी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को कोई परेशानी या किसी भी तरह का उत्पीड़न किया जा रहा हो तो यह संदेश किसी भी माध्यम से मेरे कानों तक पहुंचना चाहिए उसके ऊपर मेरे द्वारा गंभीरता से विचार करते हुए पहल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान जो की पूरे देश को चला रहे हैं उनकी हालत बेहद खराब है एक तरफ किसान खाद के लिए लाइन में खड़े हो रहे हैं तो दूसरी तरफ धान खलिहानों में पड़े हुए हैं ऐसा नहीं होना चाहिए.

इस समस्या को लेकर मैं विशेष पहल करुगी और सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि इस समस्या के ऊपर विचार करें और जितना हो सके सहयोग करें ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े . उन्होंने कहा कि मैं पूरे क्षेत्र का दौरा करूंगी और कहां पर क्या समस्या है लोगों से उसकी फीडबैक लूंगी और इसके बाद उसके ऊपर विचार करके जो उचित होगा वह किया जाएगा. इस मौके पर समाजसेवी बंटी सिंह, तरुण सिंह, जिलापरिषद मन्नी सिंह, बिकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, मुन्ना सिंह,उदय प्रताप सिंह उर्फ गोसाई सिंह, पिंकू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।