किशनगंज :बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बैगना हाट में लगी आग, चार दुकान जलकर हुए राख

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बैगना हाट में देर रात अगलगी की घटना घट जाने से चार दुकान जलकर हुए राख,वहीं अन्य चार दुकान हुए आग की तेज लपटों में आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं ।बताते चलें कि बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैगना हाट में देर रात अचानक आग लग जाने से पुरे गांव में अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया।वहीं ग्रामीणों की सूचना पर बहादुरगंज एवम टेढ़ागाछ थाना में मौजूद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर आग की तेज लपटों पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई थी।

परंतु तबतक चार दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गए थे एवम अन्य चार दुकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।हालांकि आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है।स्थानीय लोगों की माने तो भीषण अगलगी में हैदर किराना स्टोर,जमील किराना दुकान,सनव्वर मेडिकल स्टोर एवम एक चाय की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई।जिसमें की लाखों रुपए की क्षति का आंकलन किया जा रहा है।वहीं अगलगी में मस्वर मनिहारा दुकान, सुरेश सीलोन दुकान, शवाब इलेक्ट्रॉनिक दुकान एवम साबिर की लकड़ी की दुकान आंशिक रूप से अगलगी में क्षतिग्रस्त हुई है।
















किशनगंज :बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बैगना हाट में लगी आग, चार दुकान जलकर हुए राख