नवादा :आर्मी जवान के बाद मौसेरे भाई की भी इलाज के दौरान हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद

नवादा जिले के पकरी बरामा थाना क्षेत्र के कपसंडी गांव के आर्मी जवान मुकेश कुमार के बाद उनके मौसेरे भाई की भी मौत हो गई है। आर्मी जवान के मौसेरे भाई उमाशंकर काशीचक थाना क्षेत्र के उपरामा गांव के निवासी थे। रविवार को पावापुरी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस इलाज के दौरान उनकी मौत हुई। शनिवार को आर्मी जवान मुकेश कुमार को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था।

बता दें कि शुक्रवार की रात कपसंडी गांव निवासी स्वर्गीय रामवृक्ष यादव के पुत्र आर्मी जवान मुकेश कुमार एवं उनके मौसेरे भाई उमाशंकर रात में खाना खाकर एक साथ कमरे में सोए थे। सुबह दोनों बिस्तर पर ही बेहोश मिले थे। परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया था जहां मुकेश को मृत घोषित कर दिया गया था।

वही उमाशंकर को चिंताजनक हाल में सदर अस्पताल नवादा से विम्स पवापुरी रेफर कर दिया गया था। उमाशंकर की मौत के साथ ही घटना के पीछे का सच भी दफन हो गया। बता दें कि मौत की वजह क्या रही इसको लेकर परिजन कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। मुकेश शुक्रवार को ही ड्यूटी से घर वापस आए थे शनिवार की सुबह ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का राज खुल पाएगा।












नवादा :आर्मी जवान के बाद मौसेरे भाई की भी इलाज के दौरान हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम