किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज पहुंचे पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने नए साल पर सख्ती से शराब की तस्करी रोकने की बात कहीं। उन्होने कहानये साल में शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए पूर्व से ही बंगाल सीमा में विशेष चौकसी बरती जा रही है। पुलिस शराब तस्करी को अंकुश लगाये जाने को प्राथमिकता के रूप में ले रही है। इनके साथ एसपी कुमार आशीष भी मौजूद थे।
इससे पूर्व आईजी श्री चौधरी को पुलिस लाइन के जवानों ने गॉड आफ ऑनर दिया। आईजी श्री चौधरी ने कहा कि नये साल में बंगाल सीमा से शराब तस्करी की आशंका के मद्देनजर पूर्व से ही सीमांचल में बंगाल से सटे सभी जिलों के एसपी को सतर्कता बरतते हुए सीमा पर चेकिंग बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद बंगाल से सटे सभी जिलों के सीमावर्ती थाना के थानाध्यक्षों सतर्क किया गया था। आईजी श्री चौधरी ने कहा कि बंगाल से शराब पीकर शहर में प्रवेश न करें इसके लिए भी एसपी व एसडीपीओ को खाशतौर पर निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इससे पूर्व आईजी ने एसपी, एसडीपीओ व थानाध्यक्षों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक आयोजित की।वहीं शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न करवाने एवं शराब बंदी कानून को सफलता पूर्वक लागू करने के लिए आईजी ने एसपी,एसडीपीओ,सदर थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, मुख्यालय डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान मौजूद थे।














