किशनगंज :पोठिया पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान ,41 लीटर शराब जप्त

SHARE:

किशनगंज /पोठिया

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत देशी शराब निर्माण व विक्रय के खिलाफ पोठिया थाना की पुलिस की छापेमारी में 41 लीटर देशी शराब को जब्त किया गया है।प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार संध्या चौकीदार परेड के बाद पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में आदिवासी टोलों में देशी शराब के निर्माण व बिक्री को लेकर छापेमारी अभियान चलाई जा रही थी,इसी दौरान थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के फाला पंचायत के बड़ापोखर गाँव मे सरकार व सुनीराम मुर्मू के घर देशी शराब का निर्माण किया जाता है।

इस खबर को भी पढ़े ! पौअाखाली पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान । वाहन चालकों में हड़कंप

सूचना मिलने पर जब उक्त घर पर छापेमारी की गई तो,घर के पीछे होकर दोनों आरोपी फरार होने में सफल रहें।छापेमारी के दौरान पुलिस ने उक्त दोनों के घर से 32 लीटर देशी शराब को जब्त किया।इसी कड़ी में डुबानोचि पंचायत के काठकुआं चौक के जीवन कर्मकार के घर से 5 लीटर देशी शराब,उदगरा पंचायत के हैकलबारी गाँव के दुगुआ मराण्डी के घर से 4 लीटर देशी शराब पुलिस ने बरामद किया।जिसके तहत उक्त चारों पर शराब अधिनियम के तहत कांड संख्या 239/21 दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है।वहीं पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब कारोबार एवं उनके कारोबारियों पर अंकुश लगाने को लेकर पोठिया पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।














सबसे ज्यादा पड़ गई