किशनगंज/ रणविजय
सोमवार की देर संध्या पौआखाली पुलिस ने पौआखाली डे मार्केट रोड स्थित पवना पुल पर सघन वाहन जाँच अभियान चलाया। जिसके तहत दर्जनों वाहनों की कागजातों सहित डिक्की व हेलमेट की तलाशी ली गई। थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां के दिशा निर्देश पर एएसआई सजंय कुमार यादव ने गश्ती दल के साथ वाहन जांच अभियान चलाया।उधर पुलिस द्वारा किए गए एकाएक वाहन जांच अभियान से बिना वैध कागजातों के वाहन चलाने वालों में हड़कंप मचा रहा।कई वाहन चालक दूर से ही वाहन की दिशा मोड़कर निकलते दिखे।
इस सम्बंध में पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि शराब तस्करी एवम अवांछित गतिविधियों की रोकथाम को लेकर पवना पुल पर चार पहिया,तीन पहिया व दो पहिया सहित अन्य वाहनों की जांच की गई।जिसके तहत दर्जनों वाहनों की तलाशी ली गई।
जाँच अभियान के दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एएसआई संजय कुमार यादव ने यातायात नियमों के उलंघन करने वाले वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए समझाया कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी।
उन्होंने कहा कि अवैध शराब और सड़क पर अवांछित गतिविधियों को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है।अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पूरी तरह से चौकस है।उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने प्रत्येक थाने के पुलिस पदाधिकारियों एवम् कर्मियों को इसके लिए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं,जिसके मद्देनजर थाना पुलिस गश्त को लेकर हरपल चौकस दिख रही है।

























