किशनगंज :घर में लगी बाइक ले उड़े चोर, एफआईआर दर्ज

SHARE:

पहाड़कट्टा (किशनगंज)इरफान

रविवार को पोठिया थाना क्षेत्र के नवकट्टा पंचायत के घियां गाँव निवासी मो0 अजीम के घर से बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।जिसे लेकर पीड़ित मो0 अजीम द्वारा पोठिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है।

थाना में आवेदन के अनुसार मो0 अजीम शनिवार रात करीब दस बजे हर दिन की तरह खाना खाने के बाद अपनी पल्सर बाइक BR37V-7491 को बरामदे में लगाकर सोने चला गया।जब रविवार सुबह 6 बजे आंख खुली तो देखा कि बरामदे में रखा बाइक वहां से गायब है,जिसके बाद हमलोगों ने घर के चारों तरफ बाइक की खोजबीन की,परंतु कुछ पता नही चला।वहीं इस संबंध में पोठिया थानाध्यक्ष ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिक दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।









सबसे ज्यादा पड़ गई