किशनगंज: पौआखाली पुलिस ने किया सीएसपी चोरी कांड का उद्भेदन, चोरी के लैपटॉप सहित आरोपित इफ़्तिख़ार को किया नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज/ रणविजय

किशनगंज जिले के पौआखाली थाने की पुलिस ने पिछले माह स्थानीय नगर पंचायत के शीशागाछी मोहल्ले में संचालित सीएसपी सेंटर में घटित चोरी कांड का सफलता पूर्वक उद्भेदन कर लिया है। मामलें में पेशेवर चोर इफ़्तेख़ार आलम उम्र 26 पिता जमाल साकिन कटहलबाड़ी पंचायत जिरनगच्छ थाना ठाकुरगंज को चोरी के एक लैपटॉप सहित गिरफ्तार भी किया है, जिसे आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

बतातें चलें कि 07 नवम्बर 2021 को स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के शीशागाछी मोहल्ले में स्थित सीएसपी सेंटर के संचालक नौसर उर्फ़ नौशाद आलम ने पौआखाली थाने में आवेदन देकर पुलिस को यह जानकारी दी थी कि अज्ञात चोरों ने उनके सीएसपी सेंटर से पाँच लैपटॉप समेत कई अन्य वस्तुओं की चोरी कर ली है तथा मामलें के उद्भेदन और वस्तुओं की बरामदगी को लेकर पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई थी।

उधर आवेदन मिलने के उपरांत थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां ने प्राथमिकी कांड संख्या 53/21 दर्ज करते हुए कांड का आइओ एएसआई संजय कुमार यादव को नियुक्त कर जल्द ही मामलें का उद्भेदन कर लिये जाने का आश्वासन पीड़ित सीएसपी संचालक को दिया था। उधर मामलें के उद्भेदन को लेकर कांड के आइओ एएसआई संजय कुमार यादव लगातार अपने खबरियों के संपर्क में बने रहे। इधर थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां भी मामलें में नज़र बनाए रखते हुए एएसआई संजय कुमार यादव को सहयोग कर रहे थें।

फिर क्या था सुराग मिलते ही दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने फ़िल्मी अंदाज में एक जाल बुना, फिर सादे लिबास में तैनात रहकर पेशेवर चोर इफ़्तेख़ार आलम को ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के मंगली हाट से चोरी के एक लैपटॉप के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि ये वही इफ़्तेख़ार आलम है जिसकी ठाकुरगंज तिजोरी चोरी कांड संख्या 31/21 में संलिप्तता रही थी। इधर पौआखाली पुलिस के मुताबिक पकड़ाये चोर इफ़्तेख़ार से पूछताछ में कई बातों का खुलासा हुआ है और बहुत जल्द ही कांड में शामिल अन्य अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी एवम् बरामदगी की बात कही जा रही है।









सबसे ज्यादा पड़ गई