बिहार :हमारी सरकार में बड़े बड़े माफियाओं पर हो रही है बड़ी कारवाई -खनन मंत्री

SHARE:

किशनगंज /अब्दुल करीम

भाजपा जिला कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने पहुंचे बीजेपी नेता सह बिहार के खनन मंत्री जनक राम ने सीएम नीतीश कुमार की जम कर तारीफ की। श्री राम ने कहा कि हमारी सरकार में बड़े बड़े माफियाओं पर बड़ी कारवाई हो रही है ।

पत्रकारों द्वारा जिले में हो रहे अवैध खनन एवं अवैध तरीके से संचालित इट भट्ठा को लेकर पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि आप के माध्यम से यह खबर मिली है और यह चिंता का विषय है ।उन्होंने कहा हमारी सरकार नियम बद्ध तरीके से जो कारवाई होनी चाहिए वो कर रही है ।

वहीं उन्होंने कहा कि अवैध खनन के जो भी जिम्मेदार होंगे उन पर कार्रवाई होगी।बता दे कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने खनन मंत्री पहुंचे थे ।खनन मंत्री ने कहा कि कोई भी अधिकारी गलत करेगा तो उसपर कारवाई होगी। उन्होंने कहा मेरे ऊपर जब से खनन विभाग की जिम्मेदारी आई है उसके बाद जो भी अवैध खनन करने वाले है उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :









सबसे ज्यादा पड़ गई