किशनगंज : स्मैक की लत ने बनाया चोर,लोगो ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

SHARE:

किशगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज में नशे की लत के कारण दिन दहाड़े एक घर में चोरी करने घुसे स्मैकिए को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों दबोच लिया ।मामला सदर थाना क्षेत्र के लाइन मोहल्ले का है । जहा युवक रफीक स्मैक की लत के कारण एक घर में चोरी करने की नीयत से घुसा था ।

लेकिन स्थानीय लोगो के द्वारा देख लिया गया। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने युवक की जम कर पिटाई कर दी ।उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया है।युवक ने स्वीकार किया कि नशे कि लत के कारण वो चोरी करने घुसा था। शराब बंदी के बाद जिले में सूखे नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ा है और युवा नशे की चपेट में आकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं ।फिलहाल पुलिस युवक को अपने साथ थाना ले कर गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई