किशनगंज :प्रेमपुल के पास रमजान नदी में डूबा बच्चा,परिजनों में मचा कोहराम

SHARE:

किशनगंज /अब्दुल करीम

सदर थाना क्षेत्र के रुईधासा प्रेमपुल की रेलिंग से पांव फिसलने से 12 वर्षीय बच्चा रमजान नदी में डूब गया।बच्चे की पहचान मोहम्मद सिराज पिता मोहम्मद मोफीज खगड़ा रेल लाइन के पास के नजदीक रहने वाले के रूप में हुई है।पानी गहरा होने के कारण बच्चे का पता शाम तक नहीं चल पाया है।सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी समीर कुमार, सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू मौके पर पहुंचे।






प्रशासन द्वारा मछुआरो को बुलवाकर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी गई है।मौके पर महाजाल मंगवाया जा रहा था।शाम के बाद अंधेरा होने के कारण बच्चे का पता लगाने में मुश्किल हो रही थी। वही आसपास के मछुआरे भी बच्चे की खोजबीन में जुटे हुए थे।बच्चे के डूबने की खबर फैलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चा नहाने के लिए वहां पहुंचा था।रेलिंग से उसका पांव फिसल गया।उस समय बच्चा सीधे गहरे पानी मे चला गया। आशंका यह भी जतायी जा रही है की नदी में पत्थर होने के कारण बच्चे के सर में पत्थर से चोट लग गई होगी।

एसडीआरएफ की टीम को भी बुलवाया जा रहा है।साथ ही गोताखोरों को भी बुलवाया जा रहा था।बच्चे के परिजन भी मौके पर पहुंचकर अपने बच्चे के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे।परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है।परिजन अपने बच्चे के बारे मे सोचकर परेशान है। मौके पर देर शाम तक पुलिस की टीम मौजूद रही।














सबसे ज्यादा पड़ गई