नवादा:राज कृष्ण एजुकेशनल एंड सोशल सोशल संस्था ने रात भर चलाया सफाई अभियान,लोग कर रहे हैं प्रसंशा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 
नवादा/ रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा नगर परिषद की लापरवाही के कारण नवादा नगर  इन दिनों गन्दगी के  अंबार पर बैठा हुआ था, यहां तक कि दशहरा के मौके पर भी नगर परिषद के लोग सफाई नहीं कर पा रहे हैं यह देखते हुए नवादा विधायिका श्रीमती विभा देवी की संस्था राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल संस्था ने सफाई का बीड़ा उठाया है।

बीते 4 दिनों से यह संस्था शहर की सफाई में लगी है। रविवार की रात 45 सफाई कर्मियों के सहयोग से नगर के विभिन्न सड़कों गलियों की सफाई की गई रात से लेकर सुबह 6:00 बजे तक सफाई कर्मियों ने सफाई का काम किया। लोग नगर परिषद के उपेक्षा से लोग नाराज हैं संसाधनों से परिपूर्ण नगर परिषद के लोग साफ सफाई पर कभी ध्यान नहीं देते है ।संस्था द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान की लोग भुरी भुरी प्रसंशा कर रहे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा:राज कृष्ण एजुकेशनल एंड सोशल सोशल संस्था ने रात भर चलाया सफाई अभियान,लोग कर रहे हैं प्रसंशा