किशनगंज :कस्टम विभाग कार्यालय पर एसडीएम ने मारा छापा,शराब बरामद ,हवलदार एवं चालक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

छापेमारी में अवैध रूप से रखा शराब हुआ बरामद

जिस विभाग के ऊपर तस्करी रोकने की जवाबदेही हो उसी विभाग के कर्मी अगर उसे बढ़ावा देने की कोशिश करने लगे तो इसे क्या कहेंगे । मामला किशनगंज जिले का है जहां शराब बेचने के मामले को लेकर छापेमारी की गई है ।मालूम हो की शराब बंदी कानून को कड़ाई से लागू करने के लिए जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है ।उसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर आज एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी के द्वारा किशनगज सदर थाना क्षेत्र के रूईधासा स्थित कस्टम विभाग के कार्यालय पर छापेमारी की गई ।






एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की कस्टम विभाग के कैंपस में शराब छुपा कर रखा गया है ।जिसके बाद छापेमारी की गई ।उन्होंने कहा की दो थैले में रखा करीब 25 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही हवलदार बुद्धन मुर्मू एवं चालक रवि को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।एसडीएम ने कहा की कस्टम विभाग कार्यालय के रूम को सील कर दिया गया है ।वहीं छापेमारी के दौरान ही विभाग के अन्य कर्मी कार्यालय छोड़ कर फरार हो गए ।छापेमारी के बाद शहर में चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है।इस छापेमारी में वरीय पुलिस अधिकारी एवं दर्जनों जवान मौजूद रहे ।अधिकारियों के द्वारा कार्यालय के एक एक रूम की तलाशी ली गई।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :कस्टम विभाग कार्यालय पर एसडीएम ने मारा छापा,शराब बरामद ,हवलदार एवं चालक गिरफ्तार