किशनगंज :कटाव प्रभावित क्षेत्र का अधिकारियों ने लिया जायजा, कार्यपालक अभियंता ने कहा, मुख्य सड़कों को नदी कटाव से बचाया जायेगा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल-1 किशनगंज के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय, सहायक अभियंता रामानुजन व कनीय अभियंताओं की टीम के साथ जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने महेशबथना पंचायत के केका हाट बस्ती महेशबथना, खाड़ीटोला महेशबथना, पहटगांव, बलवाडांगी, दोगाछी इत्यादि गांव जाने वाली प्रधानमंत्री सड़कों में कनकई नदी से हो रहे कटाव का स्थलीय निरक्षण किया। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि गांव की संपर्कता को भंग होने नहीं दिया जायेगा, हर हाल में गांव की मुख्य सड़कों को नदी कटाव से बचाया जायेगा ।उन्होंने कहा की भाटाबाड़ी से महेशबथना एवं झींगाकाटा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क को बचाने हेतु फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू कर दिया गया है एवं कुढेली जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क को बचाने एवं डायवर्सन बनाने का कार्यादेश ऑन द स्पॉट दे दिया गया है।






वहीं जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा की हमारे क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष दर्जनों प्रधानमंत्री सड़क रतवा एवं कनकई नदी से कट जाता है ।जिससे गांव का आवागमन बंद हो जाता है, इसलिए बरसात के बाद उन सड़कों को बचाने के लिए बोल्डर क्रेटिंग एवं स्टड के माध्यम कार्य किया जाय । चूंकि आजादी के वर्षों बाद ग्रामीणों को पक्की सड़क का तोहफा मिला था, लोगों को कीचड़युक्त सड़क से मुक्ति मिली थी लेकिन बाढ़ व नदियों की कहर उनके पक्की सड़क के सपनों को चूर कर देता है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :कटाव प्रभावित क्षेत्र का अधिकारियों ने लिया जायजा, कार्यपालक अभियंता ने कहा, मुख्य सड़कों को नदी कटाव से बचाया जायेगा