अफगानिस्तान :काबुल में 2 नहीं बल्कि हुए 6 धमाके ,विस्फोट की पूरी खबर पढ़ें, जो चाहते हैं आप जानना, यहां वो सब मिलेगा 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

प्रत्यक्ष दर्शी ने कहा इस जीवन में कयामत देखना संभव नहीं है, लेकिन आज मैंने कयामत देखी, मैंने इसे अपनी आँखों से देखा।” 

धमाके के बाद नागरिकों के खून से लाल हुई काबुल की सड़के


अफगानिस्तान के काबुल में गुरुवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में अभी तक 90 अफगानी नागरिकों एवं 13 अमरीकी सैनिकों की मौत हो गई है। वहीं डेढ़ सौ से अधिक लोग घायल हो गए हैं । बता दे काबुल एयरपोर्ट के बाहर बैरन होटल के नजदीक एवं एबे गेट सहित अन्य स्थानों पर ये धमाके हुए ।वहीं मरने वालो में 28 तालिबानी भी शामिल है ।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिलसिलेवार हुए इन बम धमाके में मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती हैं ।

 अफगानिस्तान के पत्रकार हबीब खान के मुताबिक काबुल में 6 धमाके हुए है ।वहीं एक जगह आत्मघाती हमलावरों द्वारा गोलीबारी भी की गई है ।हबीब खान ने कहा की काबुल एयरपोर्ट के पास दो विस्फोट के बाद बाबा मीना,शरेनाॅ, सरायेसमली में विस्फोट किए गए ।जिसमें कई अफगानी नागरिक मारे गए है ।वहीं दरुलमान इलाके में फायरिंग की गई ।हबीब खान ने कहा की सर्फ काबुल एयरपोर्ट के पास हुए बम धमाकों में करीब 300 लोगो की मौत हुई है ।वहीं उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में जो भी हो रहा है वो पाकिस्तान की प्लानिंग के तहत हो रहा है ।

बता दे की विस्फोट की जिम्मेदारी आईएसआईएस के खोरासान समूह के द्वारा ली गई है साथ ही आईएसआईएस के द्वारा आतंकी का फोटो भी जारी किया गया है ,जिसने इस हमले को अंजाम दिया है ।आईएसआईएस ने टेलीग्राम पर पोस्ट करके हमले की जिम्मेदारी ली है ।







बम विस्फोट के बाद अमेरिका ,फ्रांस,ब्रिटेन सहित अन्य देशों के द्वारा आपात बैठक की गई है ।अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वो हमलावरों से बदला लेंगे और ‘उन्हें ढूंढकर निकाला जाएगा.’ उन्होंने कहा की हमले के पीछे जो भी है उसे छोड़ा नहीं जाएगा, इसकी क़ीमत उसे चुकानी ही होगी। वहीं अमरीकी झंडे को विस्फोटों के बाद सैनिकों के सम्मान में आधा झुका दिया गया है ।विस्फोट की भारत ने निंदा की है ।वहीं ब्रिटेन के द्वारा नागरिकों के रेस्क्यू को जारी रखा गया है जो की कुछ देर में समाप्त हो जाएगा ।

प्रत्यक्षदरशियों के मुताबिक धमाका काफी शक्ति शाली था और देखते ही देखते लोगो के चीथड़े हवा में उड़ गए ।धमाकों की दहशत लोगो के आंखो में साफ साफ देखी जा सकती हैं एक प्रत्यक्ष दर्शी ने कहा इस जीवन में कयामत देखना संभव नहीं है, लेकिन आज मैंने कयामत देखी, मैंने इसे अपनी आँखों से देखा।” 

विस्फोट की खबर के बाद सोशल मीडिया साइट्स पर यूजर्स ने अमरीका और पाकिस्तान पर जम कर भड़ास निकाला है । इन धमाकों के लिए अनेकों ट्विटर यूजर्स पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहे है ।वहीं तालिबान के द्वारा भी हमले की निंदा की गई है और इसके पीछे शामिल लोगो को सबक सिखाए जाने की बात कही गई है । इन धमाकों के बाद पूरी दुनिया की नजर अफगानिस्तान पर बनी हुई है और अफगानी नागरिकों के सुरक्षा के प्रति सभी चिंतित देखे जा रहे है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




अफगानिस्तान :काबुल में 2 नहीं बल्कि हुए 6 धमाके ,विस्फोट की पूरी खबर पढ़ें, जो चाहते हैं आप जानना, यहां वो सब मिलेगा