किशनगंज :शिक्षक संघ नेताओ ने की बैठक,बाज़ार में घूम घूम कर बोरा बेचने वाले शिक्षक तमीजउद्दीन का निलंबन वापस लेने की मांग की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

विभागीय आदेश के बाद दो दिन पूर्व बाज़ार में शिक्षक मो तमीज उद्दीन का वीडियो तेजी से हुआ था वायरल

निलंबन के बाद शिक्षक ने सीएम नीतीश कुमार से लगाई है न्याय की गुहार

परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ जिला इकाई किशनगंज का एक आवश्यक बैठक जिलाअध्यक्ष  शाहनवाज राही के द्वारा मातृमंदिर किशनगंज में रखा गया जिसमे कटिहार जिला के कदवा प्रखण्ड के पंचायत शिक्षक प्राथमिक विद्यालय कांताडीह मो. तमीजूउद्दीन  को निलंबित करने के आदेश को वापस लेने के लिए संगठन के तरफ से अनुरोध किया गया है।

गौरतलब हो की निदेशक मध्याह्न भोजन योजना बिहार पटना के ज्ञापंक 983 दिनांक 22/07/2021के आदेश के आलोक में वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 के चावल का खाली बोरा को 10 रुपए के दर से बेचकर विभाग को रुपया वापस करने का आदेश दिया गया था ।शिक्षक नेताओं ने कहा उक्त आदेश के आलोक में मो.तमीजूउद्दीन द्वारा एक बाजार में घूम घूम कर बोरा बेच रहे थे लेकिन विभाग द्वारा उनको आनान फानन में निलंबित कर दिया जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है ।






वहीं नेताओ ने कहा की विभाग के इस मनमानी को लेकर पूरे बिहार के शिक्षकों में आक्रोश है अगर उनका निलंबन वापस जल्द से जल्द नही लिया गया तो पूरे बिहार के शिक्षक आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेगा। आज के बैठक में जिला अध्यक्ष शाहनवाज राही,जिला महासचिव अरुण कुमार ठाकुर,जिला कोषाध्यक्ष मो.नादिर आलम कोचाधामन प्रखंड अध्यक्ष  मो.आवेश करनी,प्रखंड महासचिव अर्जुन लाल मांझी,प्रखंड कोषाध्यक्ष मो. हसन जुल रब्बानी, पोठिया प्रखंड संयोजक मो.तारिक अनवर ,राम प्रवेश, नित्यानंद सिंह,मरगूब आलम,अमित कुमार दास आदि शिक्षक मौजूद थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :शिक्षक संघ नेताओ ने की बैठक,बाज़ार में घूम घूम कर बोरा बेचने वाले शिक्षक तमीजउद्दीन का निलंबन वापस लेने की मांग की