Search
Close this search box.

किशनगंज :उत्पाद विभाग ने 77 लीटर शराब किया जब्त,5 तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अनिर्बान दास

उत्पाद विभाग ने सोमवार को दो अलग अलग कार्रवाई में 77 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है।शराब के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शराब दो अलग अलग वाहन से ले जाया जा रहा था।दोनों वाहन जब्त किया गया है।कार्रवाई किशनगंज के रामपुर एवं फरिमगोला चेक पोस्ट पर की गई।पकड़ा गया आरोपी प्रभाकर भारती के नगर पुर्णिया, संजीत दास मरंगा पुर्णिया, संजीत कुमार के हाट पुर्णिया, निरंजन यादव भागलपुर व अख्तर जय प्रकाश खगड़िया का रहने वाला है।जब्त शराब बंगाल से लाया जाया जा रहा था।






उत्पाद टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगंज के रास्ते बंगाल से शराब की खेफ की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम सतर्क हो गई। टीम बहादुरगंज मोड़ से ब्लॉक चौक, मस्तान चौक के पास एवं रामपुर चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाने लगी।तभी दो अलग अलग वाहन वहां से गुजर रही थी।कार चालक को कार रोकने को इशारा किया गया। लेकिन चालक गाड़ी आगे बढाने की फिराक में थे। तभी उत्पाद विभाग को कुछ आशंका हुई। सेंट्रो कार की जब जांच की गई तो उसमे से 66 लीटर शराब जप्त किया गया वहीं कार सवार चार लोगो को गिरफ्तार किया गया ।

वहीं दूसरी सफलता रामपुर चेकपोस्ट पर मिली । जहा 11 लीटर शराब के साथ ऑटो रिक्शा को जप्त किया गया ।

वही पकड़े गए आरोपी इतने शातिर थे कि कार के पीछे जो नम्बर था। उसे स्प्ष्ट रूप से अंकित नहीं किया गया था।ताकि पुलिस और उत्पाद विभाग की आंखों में धूल झोंककर आसानी से शराब की तस्करी की जा सके और तभी वाहन की धरपकड़ होने पर तीव्र गति से कार आगे बढ़ा लिया जाए।जिससे की पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम गाड़ी के नंबर को याद न रख सके।उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई है।पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :उत्पाद विभाग ने 77 लीटर शराब किया जब्त,5 तस्कर गिरफ्तार

× How can I help you?