किशनगंज :पृथ्वी दिवस के मौके पर किया गया वृक्षारोपण ,दिलवाई गई शपथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस खास मौके वन विभाग द्वारा पर्यावरण और पौधारोपण के लिए लोगों को जागरूक किया गया । इस अवसर पर प्रखंड के मध्य विधालय गाछपाड़ा में पौधरोपण किया गया । साथ ही कोरोना महामारी से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए पृथ्वी को विषैली गैसों से मुक्त करने का आह्वान किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपीओ समग्र शिक्षा अजित शर्मा और वन क्षेत्र पदाधिकारी यूएन दुबे ने मध्य विद्यालय के छात्र-छात्रा ,शिक्षकों और विधालय परिवार के सदस्यों को शपथ दिलाया गया साथ ही विधालय परिसर में 50 वृक्ष लगाया गया ।कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्य भी शामिल हुए । कार्यक्रम में शिक्षक रूपेश कुमार झा सहित अन्य दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :पृथ्वी दिवस के मौके पर किया गया वृक्षारोपण ,दिलवाई गई शपथ