Search
Close this search box.

किशनगंज : अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी द्वारा कई गांव में की गई छापेमारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

पहाड़कट्टा थाना अन्तर्गत अर्राबाड़ी ओपी क्षेत्र में ओपी प्रभारी परवेज आलम खान द्वारा बीते दो दिनों विशेष अभियान चलाकर चुल्लू शराब तैयार करने वालों के घरों छापामारी कर रहे है। श्री खान ने बताया की अभियान की दहशत से ऐसे असमाजिक तत्व सख्ते में है।

सोमवार को अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी परवेज आलम खान ने ओपी क्षेत्र के धुमानियाँ पेट्रोल पम्प के समीप आदिवासी टोला तथा धमनियां आदिवासी टोला में पुलिस बल के साथ संदिग्ध घरों में छापेमारी की लेकिन कहीं कुछ बरामद नहीं हो सका। श्री खान ने बताया की दो दिनों से लगातार चल रही सघन छापामारी से ऐसे लोग मौके से फरार है।उन्होने कहा की आगे भी शराब बेचने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज : अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी द्वारा कई गांव में की गई छापेमारी

× How can I help you?