Search
Close this search box.

किशनगंज:जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने रामपुर चेकपोस्ट पर स्वयं किया वाहन जांच , शराब तस्करों में हड़कंप 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 


मद्य निषेध व उत्पाद अंतर्गत कार्यों का किया जा रहा लगातार अनुश्रवण ।

बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी( मद्य निषेध ) कानून लागू है।

जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा उत्पाद व मद्य निषेध कानून की प्रभाविकता के आलोक में स्वयं बंगाल सीमा के रामपुर चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। आज दोपहर में डीएम ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात गृहरक्षको,पुलिस बल,पुलिस पदाधिकारी और उत्पाद कर्मियो के कार्यों का जायजा लेते हुए शराब के अवैध परिवहन की जांच की गई। 

डीएम डॉ प्रकाश के नेतृत्व में रामपुर चेकपोस्ट पर आने जाने वाले वाहन को रोककर वाहन की सघन जांच अभियान चलाया गया।जांच अभियान के समय एसडीएम,शाहनवाज अहमद नियाजी और निदेशक,डीआरडीए विकास कुमार ने वाहन में प्रतिबंधित व नशीले सामग्री,शराब के परिवहन किए जाने की जांच की।यद्यपि जांच में अवैध शराब परिवहन करते हुए वाहन को नही पाया गया तथापि जांच के क्रम में जिलाधिकारी ने सख्त संदेश दिया की अवैध रूप से शराब की बिक्री और परिवहन पाए जाने पर नियमानुकूल कड़ी कार्रवाई की जायगी। 






चेकपोस्ट पर कागजातों की जांच करते जिला पदाधिकारी

बता दें की मद्य निषेध कानून के उल्लंघन पर न्यूनतम 05 वर्ष का  करावास एवं ₹100000 जुर्माने का प्रावधान है। इसके साथ ही शराब के परिवहन में प्रयुक्त वाहनों तथा शराब व्यवसाय में प्रयुक्त मकान आदि को राजसात करने का भी प्रावधान है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी आम एवं खास लोगों से अपील करता है कि नशा मुक्त रहें। मधनिषेध को अपनाकर हम लोग स्वस्थ जीवन, खुशहाल परिवार तथा सुसंस्कृत समाज का सपना साकार कर सकते हैं।वहीं इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री शाहनवाज अहमद नियाजी एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज:जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने रामपुर चेकपोस्ट पर स्वयं किया वाहन जांच , शराब तस्करों में हड़कंप 

× How can I help you?