दिल्ली -कांग्रेस का एक सीधा मंत्र है कि परिवार का हित जब तक संसद साधेगी, तब तक संसद चलने दी जाएगी – श्री रवि शंकर प्रसाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में पेगासस जासूसी मामले पर जारी सियासी घमासान के बीच बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर ने कांग्रेस समेत विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि जासूसी के कोई सबूत नहीं है. उन्होने कहा संसद को नहीं चलने देना कांग्रेस का एजेंडा है.बता दे की पेगासस के मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि संसद में कांग्रेस का रवैया बेहद गैर जिम्मेदाराना है. कांग्रेस के नेता बार बार कहते हैं कि आपने क्या किया था हम भी वही करेंगे, तो यह कोई तर्क है क्या. पेगासस का स्टेटमेंट उनके द्वारा मंत्री के सामने फाड़ कर फेंक दिया गया. कांग्रेस में कोई गंभीरता नहीं है.






रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं देश के सामने यह बात रखना चाहूंगा कि क्या कांग्रेस ने आज तक कोई एविडेंस दिया है कि इनका फोन टैप हुआ है. सरकार तो हर तरीके की चर्चा के लिए तैयार है.वहीं उन्होने कहा आज 5 अगस्त का शुभ दिन है।2 वर्ष पहले आज ही के दिन अनुच्छेद 370 समाप्त हुआ।पिछले साल इसी दिन प्रभु राम के भव्य राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास हुआ और आज फिर हॉकी टीम की जीत से देश में खुशी और उल्लास है । श्री प्रसाद ने कहा कांग्रेस ने 1947 के बाद से करीब 50 साल राज किया। लेकिन आज उनका व्यवहार कितना उचित है ये देश को जानना जरूरी है।उन्होंने कहा कांग्रेस का एक सीधा मंत्र है कि परिवार का हित जब तक संसद साधेगी, तब तक संसद चलने दी जाएगी। जहां परिवार का हित नहीं होगा, वहां संसद नहीं चलने दी जाएगी ।उन्होने कहा कोविड को लेकर कांग्रेस पार्टी की गंभीरता बस इतनी ही है कि प्रधानमंत्री जी ने जब बैठक बुलाई थी उसमें में कांग्रेस पार्टी शामिल नहीं हुई थी ।






उन्होंने कहा आज हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं। लेकिन कांग्रेस की कोई गंभीरता नहीं है। श्री प्रसाद ने कहा पेगासस पर मंत्री जी का वक्तव्य हुआ तो इन लोगों ने उसे मंत्री के सामने फाड़ दिया। कोई गंभीरता इन लोगों में नहीं है।क्या आज तक इन्होंने कोई सबूत दिया है कि इनका फोन टेप हुआ है? नहीं। उन्होंने कहाहम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं। बहुत तीखे सवाल भी हमें कांग्रेस पार्टी से पूछने हैं। लेकिन एक सवाल ईमानदारी से हम पूछते हैं कि क्या कांग्रेस पार्टी और विपक्ष संसद में चर्चा चाहते हैं?  






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

आज की अन्य खबरें पढ़ें :




दिल्ली -कांग्रेस का एक सीधा मंत्र है कि परिवार का हित जब तक संसद साधेगी, तब तक संसद चलने दी जाएगी – श्री रवि शंकर प्रसाद

error: Content is protected !!