बंगाल :भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीडीओ कार्यलय का किया घेराव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पांच लोगो की अनुमति के कारण ज्ञापन की कॉपी बीडीओ कार्यालय के दीवार पर चिपकाया ।

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

गुरुवार को भाजपा खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल की ओर से खोरीबाड़ी प्रखंड के बतासी अस्पताल की जमीन अवैध तरीके से कब्जा व तृणमूल पर बिक्री का आरोप लगाते हुए खोरीबाड़ी बीडीओ को ज्ञापन सौंपा कर कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद ने बताया कि खोरीबाड़ी बीडीओ कार्यालय का करीब चार घंटे तक घेराव किया गया। इसके बाद खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन ने कार्यालय में प्रवेश के लिए पांच लोगो की अनुमति दी गयी।






जिसके कारण ज्ञापन की कॉपी बीडीओ कार्यालय के दीवार पर चिपका कर आए हैं और ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि अवैध रूप से जमीन बिक्री करने वाले पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया बतासी अस्पताल की 12 कट्ठा जमीन है। आने वाले दिनों में अस्पताल को और बड़ा किया जा सकता है लेकिन खाली जमीन का लाभ उठाकर तृणमूल कार्यकर्ता जमीन पर कब्जा कर उसे बिक्री करने में लगे हुए हैं। यह भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा अस्पताल की जमीन अस्पताल को सौंप दिया जाए नहीं तो भाजपा की ओर से जोरदार आंदोलन किया जायेगा।






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

आज की अन्य खबरें पढ़े :




बंगाल :भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीडीओ कार्यलय का किया घेराव

error: Content is protected !!