छपरा सदर अस्पताल में आवश्यकतानुसार 24 घंटे में मिल रही है आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट: सिविल सर्जन

SHARE:

• परीक्षा, इलाज व नियुक्ति जैसे कारणों को बताने पर जल्द मिलेगी रिपोर्ट
• 24 घंटें में रिपोर्ट लेने के लिए दिखाना होगा टिकट, एडमिट कार्ड जैसे आवश्यक दास्तावेज


छपरा /प्रतिनिधि

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है| इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। वैश्विक महामारी की दौर में लोगों की जरूरतें व आवश्यकताएं बदल चुकी हैं । अभी के समय में अगर कहीं जाना है तो सबसे आवश्यक है कोरोना की जांच कराना। जांच के बाद रिपोर्ट के लिए इंतजार करना एक आम बात है। लेकिन इन समस्याओं को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक पहल की गयी है। अब सदर अस्पताल में 24 घंटे के अंदर कोविड जांच आरटीपीसीआर की रिपोर्ट उपलब्ध करायी जा रही है। सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति परीक्षा, नियुक्ति या इलाज सहित अन्य कारणों के लिए कोविड जांच कराते हैं तो 24 घंटे के अंदर आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट उपलब्ध करायी जायेगी । इसके लिए उस व्यक्ति को टिकट, एडमिट कार्ड साक्ष्य प्रमाण पत्र के तौर पर प्रस्तुत करना होगा।






जारी किया गया है हेल्पलाइन नंबर:


सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने बताया कि जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। किसी भी मरीज को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इसी कड़ी में कोविड जांच रिपोर्ट से संबंधित अगर किसी व्यक्ति को कोई परेशानी है तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने में किसी तरह की परेशानी होने पर 6204751005 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

अब सदर अस्पताल में ही हो रहा है आरटीपीसीआर टेस्ट:


उन्होंने बताया कि पहले आरटीपीसीआर लैब की सुविधा जिला में मौजूद नहीं रहने से सैंपल को जांच के लिए पटना भेजना पड़ता था| इस दौरान मरीज को अपनी रिपोर्ट के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था| कोरोना के मामले में जांच रिपोर्ट आने में विलंब को लेकर परेशानी का बड़ा कारण यह है कि संक्रमित व्यक्ति तब तक बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित कर चुका होता है| आरटीपीसीआर जांच की यहां पर व्यवस्था हो जाने से लोगों को जांच रिपोर्ट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है। सरकार की ओर से कोरोना की जांच बढ़ाने और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने की व्यवस्था की गई है|






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई