Trending :ट्विटर पर टॉप ट्रेंड पर आए Raj Kundra और Shilpa Shetty, यूजर्स ले रहे है जम कर मज़ा

SHARE:

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का जम कर मज़ा ले रहे है । #Raj Kundra और #Shilpa Shetty trend करवा कर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं । ट्विटर पर #RajKundrarrest और #ShilpaShetty टॉप ट्रेंड कर रहा है. दोनों को लेकर ही यूजर्स एक के बाद एक मजेदार मीम्स शेयर करते हुए चटकारे ले रहे हैं.







एक यूजर ने लिखा, ‘ शिल्पा शेट्टी दुनिया को योग का ज्ञान देने में मस्त, राज कुंद्रा दूसरे काम में व्यस्त’. एक ने लिखा, ‘ बीवी बनाए योग का वीडियो, पति बनाए भोग का वीडियो’. यूजर ने लिखा, ‘ राज कुंद्रा की कोई गलती नहीं है. गलती उस कैमरे की है जिसने उन फिल्मों को रिकॉर्ड किया. मैं उन कैमरों को हजार लानतें भेजता हूं. तो आइए, देखते हैं इस मामले पर यूजर्स किस तरह की प्रतिक्रिया  दे रहे हैं…






आज की अन्य खबरें पढ़े :