भारत :आतंकियों के निशाने पर दिल्ली , बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली /एजेंसी

15 अगस्त से पहले आतंकवादी दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा है। खतरे को देखते हुए अगर ड्रोन से किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश होती है तो पुलिस के द्वारा उसके लिए भी जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ।






देश की राजधानी दिल्ली आतंकियों के निशाने पर है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी 15 अगस्त से पहले दिल्ली में बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा है। संसद के मौजूदा मानसून सत्र से 15 अगस्त के बीच की अवधि के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। 
खुफिया जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त को दिल्ली में हमले की बड़ी साजिश रची जा रही है और पाकिस्तानी आतंकवादी दिल्ली में हमला कर सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को चेतावनी दी है कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया था। जिसको लेकर आतंकवादी इस दिन बड़ा हमला करने की कोशिश में जुटे हैं।

‘ड्रोन’ के खतरे से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस और अन्य रक्षा बलों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। अलर्ट के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही एयरफोर्स हेडक्वार्टर में एक ड्रोन कंट्रोल रूम बनाया गया है। साथ ही लाल किले पर चार एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं। साथ ही सुरक्षा बलों को सॉफ्ट किल, हार्ड किल जैसी ट्रेनिंग भी दी गई है।






अलर्ट में यह भी कहा गया है कि असामाजिक तत्व और आतंकी स्लीपर सेल कोविड-19 महामारी को बहाना बनाकर देश के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।मालूम हो कि दिल्ली पुलिस के आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव ने इसी महीने की शुरुआत में आतंकरोधी उपायों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया था। उन्हांने दिल्ली पुलिस के सभी डीसीपी को होटल गेस्ट हाउस के निरीक्षण को तेज करने, किरायेदार और घरेलू नौकरों का सत्यापन और सेकेंड हैंड कार बेचने वालों की जांच के भी निर्देश दिए थे। इनपुट मिलने के बाद दिल्ली में सुरक्षा को चाक चौबंद किया जा रहा है ताकि देश विरोधी ताकते किसी घटना को अंजाम ना दे सके ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




फ़ाइल फोटो

भारत :आतंकियों के निशाने पर दिल्ली , बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था