Bihar News :औरंगाबाद में अपहरण मामले में गिरफ्तार हुए जदयू विधान सभा प्रभारी ,राजनीति हुई तेज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

औरंगाबाद /संवादाता


युवा जदयू के विधान सभा प्रभारी की गिरफ्तारी के बाद राजनीति गर्म हो गई है ।दरअसल छतरपुर पुलिस के द्वारा 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें  युवा जदयू के कुटुंबा विधानसभा प्रभारी विकास कुमार वर्मा भी शामिल होना है।मालूम हो कि विकास सहित सात लोगों की गिरफ्तारी टंडवा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी एक युवक शैलेंद्र कुमार के अपहरण एवं उसकी हत्या के प्रयास के दौरान छतरपुर के देवगन गांव से की गई है।







मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शैलेंद्र के अपहरण के बाद उसकी हत्या के प्रयास के क्रम में  ग्रामीणों ने सभी सातों अपहरणकर्ताओं को बंधक बना लिया और उनकी पिटाई करते हुए इसकी सूचना छतरपुर पुलिस को दी ।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बनाए गए सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में दो झारखंड के और बाकी पांच औरंगाबाद के रहने वाले है। शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके अपहरण के बाद इन लोगों के द्वारा सात लाख रुपए की मांग की जा रही थी। 


 गिरफ्तारी के बाद जिला जदयू की राजनीति गर्म हो गई और विकास के प्रभारी बनाए जाने पर सवाल खड़े होने लगे। जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी का यह सिद्धांत है कि मुख्य बॉडी के बाद किसी भी प्रकोष्ठ में सदस्यों के मनोनयन पर जिलाध्यक्ष की अनुशंसा आवश्यक है लेकिन पार्टी की राजनीति में यह पहली बार हुआ कि युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों के मनोनयन की जानकारी तक मुझे नहीं दी गई।लेकिन यह सत्य है कि राजनीति में किसी के लिए भी गलत आचरण या अपराधिक प्रवृत्ति की प्रस्तुति करने की छूट नहीं है और इस प्रकार की घटना निंदनीय है और शर्मसार करने वाली है। श्री सिंह ने ऐसी स्थिति में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।वहीं  युवा जदयू जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने  कहा कि पूरा मामला कर्ज ली गई राशि से संबंधित है और यह लेनदेन के कागजात से प्रमाणित भी होता है है। अपहरण का आरोप लगाने वाले शैलेंद्र पर सात लाख रुपए की देनदारी से जुड़ा हुआ है और शैलेंद्र ने एक हलफनामे में इसका जिक्र भी किया है। इस पूरे प्रकरण में विकास को फंसाया गया है और उसकी गिरफ्तारी भी उसी साजिश की एक कड़ी है। युवा जिलाध्यक्ष श्री मेहता ने बताया कि न्यायालय पर पूरा विश्वास है और उसके साथ किए गए साजिश का शीघ्र ही पर्दाफाश होगा। श्री मेहता ने कहा कि शीघ्र ही मीडिया के सामने दूध का दूध और पानी का पानी होगा।आरोप प्रत्यारोप की राजनीति के बीच सच क्या है इसका खुलासा तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन विपक्षी दलों के नेताओं को बैठे बिठाए जदयू पर हमला बोलने का मौका मिल गया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




Bihar News :औरंगाबाद में अपहरण मामले में गिरफ्तार हुए जदयू विधान सभा प्रभारी ,राजनीति हुई तेज