किशनगंज: खारुदह गोगरिया गांव के विस्थापित परिवारों की सुधि लेने पहुंचे ठाकुरगंज अंचलाधिकारी, बांटे पॉलीथिन सीट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज प्रखंड के खारुदह पंचायत अंतर्गत गोगरिया गांव में नदी कटान से विस्थापित हुए परिवारों को पुनर्वास हेतु उपलब्ध होगी जमीन

किशनगंज/ रणविजय


गुरुवार के दिन अंचलाधिकारी ठाकुरगंज ओमप्रकाश भगत ने भीषण कटाव का दंश झेल रहे खारुदह पंचायत के वार्ड संख्या 04 स्थित गोगरिया गांव का जायजा लिया।उनके साथ मौके पर पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां भी साथ रहे।जायजा लेने के क्रम में अंचलाधिकारी ठाकुरगंज ओमप्रकाश भगत ने कटाव पीड़ित परिवारों से मिलकर वर्तमान हालात की जानकारी प्राप्त की।अंचलाधिकारी के मुताबिक गोगरिया गाँव में नदी के तेज कटाव के कारण 5 लोगों का घर पूर्ण रूप से नदी में विलीन हो गया है,जबकि 10 परिवार इससे प्रभावित हैं।कुल 15 परिवारों को अंचल प्रशासन की ओर से पॉलीथिन सीट प्रदान किया गया।

कटाव का निरीक्षण करते अधिकारी






साथ ही उन्होंने बताया कि वैसे परिवार जो कटाव के कारण पूर्ण रूप से विस्थापित हो गए हैं,उन परिवारों के लिए बिहार सरकार की जमीन को चिन्हित कर पुनर्वास का प्रयास किया जाएगा।साथ ही उन्होंने बताया कि बाढ़ नियंत्रण एवम जल निस्सरण विभाग के अधिकारियों को भी कटावस्थल की जानकारी दे दी गई है,अधिकारियों ने बताया है कि दो दिनों के भीतर ही उक्त स्थल पर कटाववरोधी कार्य शुरू कर दिया जाएगा।वहीं गोगरिया से कठारों जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क पर नाले के कारण हो रहे कटाव की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी ने उक्त सड़क का भी निरीक्षण किया।






बताते चले कि कनकई और मेंची नदी विगत कई दिनों से खारुदह के गोगरिया गांव में कटाव होने की सूचना मिल रही थी,जिसपर संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी ने गुरुवार को उक्त स्थल का मुआयना किया।हालाँकि विस्थापित परिवारों के पुनर्वास को लेकर ठाकुरगंज अंचल प्रशासन कबतक और कितने दिनों में अपने कार्य को अंजाम देता है यह तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा।बहरहाल कटाव पीड़ितों में अंचलाधिकारी के द्वारा सुधि लिए जाने से उम्मीदों की आस दिखाई देने लगी है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज: खारुदह गोगरिया गांव के विस्थापित परिवारों की सुधि लेने पहुंचे ठाकुरगंज अंचलाधिकारी, बांटे पॉलीथिन सीट