बहादुरगंज नगर पंचायत में विशेष मेगा वैक्सीनेशन कैंप के तहत नगर के सभी 18 पंचायतों में लगाया गया कोरोना का टीका

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


कोरोना के घटते मामलों से एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग की चिंता कम हो रही है वही कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस से बचने का टीका लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके तहत पूर्व से कोविड-19 का चलंत टीका एक्सप्रेस कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वहीं गुरुवार को बहादुरगंज नगर पंचायत में विशेष मेगा वैक्सीनेशन कैंप के तहत नगर के सभी 18 पंचायतों में टीकाकरण अभियान चलाया गया।बुधवार, शुक्रवार, और रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिनों में पंचायत के सभी वार्डो में विशेष कैम्प कर पूर्ण टीकाकरण किया जाना है।






जिसमे संबंधित आंगनबाड़ी सेविका और आशा द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है।वही स्वास्थ्य विभाग ने जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि वो लोगों को टीका के प्रति जागरूक करें। ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण हो सके।टीकाकरण स्थल पर 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया। बहादुरगंज आदर्श मध्य विद्यालय में नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास एवम नगर वार्ड पार्षद संजय भारती की मौजूदगी में कई लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। वहीं नगर के अन्य वार्डों के टीकाकरण स्थल में भी लोगों में काफी उत्साह देखा गया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई