पुलिस ने 5000 अज्ञात लोगों पर किया एफआईआर दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/संवादाता

वीडियो फुटेज से तोड़ फोड़ करने वालो की पुलिस कर रही है पहचान

शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के पिछला हाट में हुई दो पक्षों में विवाद मामले में पुलिस ने 5000 अज्ञात लोगों पर प्राथमिक दर्ज कर आरोपियों को चिन्हित करने में जुट गई है ।मालूम हो यह मामला पंचायत के चौपाल टोला निवासी सरकार लाल बसाक के आवेदन पर दर्ज किया है ।पुलिस ने थाना कांड संख्या 222/20 दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है ।

मालूम हो कि शनिवार को एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर आपतिजनक पोस्ट किया गया था जिसके बाद इलाके में भारी तनाव उत्पन्न हो गया था ।जिसके बाद जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश , एसपी श्री कुमार आशीष सहित अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया था ।वहीं पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है और अग्रतर करवाई में जुट गई है । एसपी श्री कुमार आशीष ने कहा कि किसी को भी उपद्रव करने की छुट नहीं दी जाएगी ।

पुलिस ने 5000 अज्ञात लोगों पर किया एफआईआर दर्ज