अमित शाह के वर्चुअल रैली के खिलाफ बजाई गई थाली ।
पटना /डेस्क
रविवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव ने गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली और प्रवासी मज़दूरों की स्थिति को लेकर अपना विरोध जताते हुए थाली बजाया ।

मालूम हो कि राजद लगातार बिहार और केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चला कर बिहार के श्रमिको का मामला उठा रही है उसी क्रम में आज गरीब अधिकार दिवस मनाया गया ।राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा बिहार सरकार ने शिक्षकों पर लाठी चलाई ,छात्रों पर ,लाठी चलाई,किसानों पर लाठी चलाई ,बेरोजगारों पर,लाठी चलाई और अब श्रमिकों पर लाठी चलाया जा रहा है और श्रमिको का अपमान क्या जा रहा है । इसलिए हम श्रमिको के सम्मान हेतु यह कार्यक्रम कर रहे हैं ।इस मौके पर राजद के अन्य विधायक और पार्टी पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता मौजूद थे ।