“कोरोना कला सम्मान” पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भारत ही नहीं नेपाल के भी चित्रकारों ने लिया हिस्सा

राज्य चीफ ब्यूरो  /अमित वर्मा 

“कोरोना कला सम्मान” पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणामों की ऑनलाइल घोषणा प्रेस क्लब ऑफ इंडो नेपाल के संस्थापक सह अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण गोविंद ने की । उन्होंने सभी सफल प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की । साथ ही जो प्रतियोगी शीर्ष 10 में अपना स्थान नहीं बना पाए उन्होंने उन सबको भी भविष्य प्रयासरत रहने का सुझाव दिया क्योंकि प्रयासरत व्यक्ति ही सफल होता है ।

प्रेस क्लब ऑफ इंडो नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश दुबे ने प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष 10 प्रतियोगी के चुनाव करने के लिए निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त किया जिन्होंने बड़े ही सूझ बूझ से इनका चयन किया । उन्होंने कहा कि news4all के साथ मिलकल भविष्य में और भी कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ।


ज्ञात हो कि हमारी कमिटी ने प्रत्येक ग्रुप के लिए शीर्ष 10 प्रतियोगियों के चुनाव के लिए अलग अलग शहरों से निर्णायकों को चुना । जहाँ जूनियर ग्रुप के चयन की जिम्मेदारी सहरसा (बिहार) के “शशि शारोजिनी रंगमंच सेवा संस्थान” को सौंपी गई थी वहीं सीनियर ग्रुप के चयन की जिम्मेदारी पेंटिंग का गुर सिखाने वाली हाई ग्राउंड (चंडीगढ़) की श्रीमति शिखा प्रिया को सौंपी गई थी ।

हमारे news4all के वरिष्ठ पत्रकार सह सहरसा (बिहार) के जिला प्रभारी श्री बंदन वर्मा का प्रतियोगिता संचालन में किया गया सहयोग भी सराहनीय है । हमारी टीम प्रतियोगिता संचालन से जुड़े सभी निर्णायकों एवं अन्य सहयोगियों के आभार व्यक्त करती है क्योंकि उन सबके सहयोग से ही यह सफल हो पाया है ।


“कोरोना कला सम्मान” के लिए कुल 67 प्रतियोगियों ने अपनी पैटिंग भेजी थी । कुछ प्रतियोगियों की पैटिंग कोरोना या लॉक डाउन आधारित नहीं होने के कारण उन्हें वरीयता क्रम में शीर्ष 10 में स्थान नही दिया गया । साथ ही कुछ पेंटिंग कंप्यूटर द्वारा तैयार करके भेजी गई थी इसलिए उन्हें वरीयता क्रम में पीछे कर दिया गया है या फिर उन्हें शीर्ष 10 में स्थान नहीं दिया गया है । शीर्ष 10 में स्थान बनाने वाले सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र उनके व्हाट्सएप्प या ईमेल पर भेज दिया जाएगा ।

प्रतियोगिता में शीर्ष 10 में अपनी जगह बनाने वाले प्रतियोगियों का विवरण निम्नलिखित है : 
सीनियर ग्रुप
1. Meenakshi (Saharsa, Bihar)2. Triyati (Saharsa, Bihar)3. Sahil Kumar (Manimajra, Chandigarh)4. Pransha (Saharsa, Bihar)5. Archana Mishra (Saharsa, Bihar)6. Utpal Kr. Mallick (Forbesganj, Bihar)7. Garvita Srivastava (Zirakpur, Punjab)8. Katyani Kumari (Manimajra, Chandigarh)9. Manish Anand (Madhubani, Bihar)10. Priya Pokhrel (Biratnagar, Nepal)

जूनियर ग्रुप
1. Raagmanas Madhukar (Navi Mumbai)2. Anushka Kumari (New Delhi)3. Prakhar Priyaranjan (Danapur, Bihar)4. Sagun (Manimajra, Chandigarh)5. Swara Rajendra Rahate (Thane, Maharashtra)6. Sudarshan (Manimajra, Chandigarh)7. Pragya Priyaranjan (Danapur, Bihar)8. Diksha Anand (Saharsa, Bihar)9. Sonu Kumar (Panipat, Haryana)10. Kulwant Singh (Kharar, Punjab)

“कोरोना कला सम्मान” पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित