पूर्णिया :पुलिस ने 4 मोटर साइकिल चोरों को किया गिरफ्तार,चोरी की बाइक बरामद

SHARE:

पूर्णिया /संवादाता

 कसबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो कि वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 4 मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक सभी चोरी के मोटरसाइकिल से बेखौफ होकर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे थे। गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोर में मो0 सलमान उर्फ सोनू पिता -मो0 शमीम, मो0 सुभान पिता -मो0 ज़ियाबूल, मनीष कुमार पिता -सुरेंद्र यादव एवं मो0 रहीम  पिता -मो0 हनीफ सभी एक ही गाँव सिमरिया थाना कसबा के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सभी ग्लैमर मोटरसाइकिल रजि0 न0- बीआर 11 भी 8549, रजि0 न0- बीआर 11 एपी 2311 और एक बिना नंबर का ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कसबा पुलिस  गस्ती के दौरान गढ़बनेली ओवर ब्रिज के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी 3 मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोग संदिग्ध अवस्था में आ रहे थे जिसे रुकने का इशारा किया गया। पुलिस बल को देखकर सभी मोटरसाइकिल चालक तेजी से इधर-उधर भागने लगे। जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर दबोच लिया गया ।

सबसे ज्यादा पड़ गई