बेगूसराय /संवादाता
अपराधियों द्वारा घर मे घुस कर एक अधेड़ को गोली मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग खड़े हुए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।मृतक अधेड़ की पहचान गौरा पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी टुनटुन पासवान के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
परिजनों ने बताया कि दर्जनों की संख्या में अपराधी घर के अंदर घुस आए और फायरिंग करने लगे। इसी दौरान एक ने टुनटुन यादव को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर घर के सदस्य दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 180





























