देश :चुनाव आयोग ने सीएम ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे के लिए लगाया रोक ,ममता बनर्जी कल देंगी धरना

SHARE:

देश /डेस्क

चुनाव आयोग ने बड़ी करवाई करते हुए सीएम ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दिया है ।जानकारी के मुताबिक आयोग ने अगले 24 घंटो तक यह रोक लगाया है ।बता दे कि बीते 8 अप्रैल को सीएम ममता बनर्जी ने एक चुनावी सभा में चुनाव आचार संहिता का उलंघन करते हुए मुस्लिम समुदाय से एक जुट होकर टीएमसी को वोट देने की अपील की थी ।

जिसे आयोग ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए आचार संहिता का उलंघन माना था और उन्हें नोटिस भेजा गया था ।लेकिन ममता बनर्जी ने नोटिस का संतोष जनक जबाव नहीं दिया ।जिसके बाद आयोग में आज रात 8 बजे से कल रात 8 बजे तक प्रचार पर रोक लगा दिया है ।

आयोग द्वारा प्रचार पर रोक लगाए जाने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कल कोलकाता में गांधी मूर्ति के सामने धरना देने की बात कही है ।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के अलोकतांत्रिक फैसले के खिलाफ वो धरना देगी ।

जानकारी के मुताबिक आज सीएम रात में सिलीगुड़ी पहुंचने वाली थी और कल उनका सिलीगुड़ी में कई कार्यक्रम था लेकिन उससे पहले चुनाव आयोग से ममता बनर्जी को बड़ा झटका मिला है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई