देश /डेस्क
असम दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रसिद्ध मां कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना की ।इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूजा के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पांच गारंटी दी हैं, ये हमारा चुनाव का मुख्य मुद्दा है। हम बीजेपी नहीं हैं, हमने छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक में कहा था कि कर्जा माफ करेंगे और किया ।राहुल गांधी ने चाय बागान श्रमिको को 365 रुपए मजदूरी देने का वायदा किया है ।
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चाय बाग़ान मज़दूरों समेत करोड़ों दिहाड़ी मज़दूरों के आँसू पोंछने के लिए केंद्र सरकार ने क्या किया?
उन्होंने कहा कि जुमलों और प्रगति का आपस में कोई सम्बंध नहीं है- जनता ये समझ गयी है।राहुल गांधी ने असम कि प्रगति और सम्मान के लिए साथ रहने का वायदा भी किया ।राहुल गांधी आज असम के कामरूप और नालबाड़ी में दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे ।