बिहार : स्कॉर्पियो और बाइक की आमने सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत, तीन घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बांका /संवादाता

स्कार्पियों एवं बाईक की आमने सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई ।जबकि तीन घायल बताए जा रहे है । घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर -शाहकुंड मुख्य मार्ग पर रेफरल अस्पताल अमरपुर के समीप की है ।टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही तीन लोगो की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात करीब दस बजे की है ।

जबकि एक बच्चे समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जख्मी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी स्कार्पियो चालक रजौन थाना क्षेत्र के अरविंद कुमार, बालक प्रिंस कुमार, अपाची चालक गोविन्दपुर गांव निवासी राहुल कुमार ,सचिन कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया।






मृतक की पहचान गोविन्दपुर गांव निवासी अवधेश सिंह एवं अमरपुर निवासी शंभु पोद्दार के रूप में हुई। घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो शाहकुंड की और से तेजगति से अमरपुर की और आ रही थी। इसी क्रम में अमरपुर की और से शाहकुंड की और जा रही अपाची सवार की आमने -सामने की टक्कर हो गयी।वहीं इस टक्कर में प्राईवेट क्लिनिक खाना पहुंचाने जा रहे अमरपुर निवासी साईकिल सवार शंभु पोद्दार भी स्कार्पियो एवं बाईक की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी की काफी देर तक घटनास्थल पर चिंगारी उठती रही।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी को वाहन से निकालकर ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। अस्पताल परिसर में मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार रजौन से समारोह में भाग लेने के लिए गोपालपुर गांव आये थे जहां से वापस रजौन जाने के क्रम में घटना घटित हो गयी। मौके पर जख्मी का ईलाज कर रहे डाक्टरों ने जख्मी की स्थिति चिंताजनक बताई है। वहीं दुसरी तरफ घटना की सुचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय, अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, रामाशंकर सिंह पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया।






बिहार : स्कॉर्पियो और बाइक की आमने सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत, तीन घायल