• 1 अप्रैल से 45 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को लगेगा कोरोना का टीका
जिले में कुल 28277 प्रथम एवं 7873 लोगो को दूसरा टिका दिया गया है
किशनगंज /प्रतिनिधि
वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। प्रतिदिन कोरोना के नये स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे ही सही लेकिन बढ़ रही है जो चिंता का विषय है। एहतियात के लिए स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण के मामले बढ़ते देख कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान के चौथे चरण में अब 45 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण का फैसला लिया है। 1 अप्रैल से 45 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान को लेकर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके पूर्व 60 वर्ष के ऊपर एवं 45 वर्ष से ऊपर गंभीर बीमारी से संक्रमित लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में 45 वर्ष के ऊपर सभी लोगों का टीकाकरण 1 अप्रैल से किया जाएगा।
45 वर्ष और उसके ऊपर के सभी व्यक्ति जरूर कराएँ टीकाकरण- सिविल सर्जन
सिविल सर्जन श्री नंदन ने बताया कि “ विभागीय निर्देशानुसार 1 अप्रैल से 45 वर्ष और उसके ऊपर के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है। सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाकर लोग कोरोना का टीका ले सकते हैं। संक्रमण से बचाव को लेकर सभी के लिए कोविड-19 का टीका जरूरी है और मैं सभी से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर टीकाकरण करवाएं”।. जिले में कुल 30 स्थलों पर टीकाकरण किया जा रहा है
सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि विभागीय आदेश के अनुसार 1 अप्रैल से 45 वर्ष के ऊपर लोगों को कोविड टीका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिनकी उम्र 45 वर्ष के ऊपर है कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण करवा सकता है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण करवाने वाले लाभार्थी अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अपने नजदीक टीकाकरण केंद्र पर जाकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाकर तुरंत टीका ले सकते हैं। जिले में कुल 30 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें से सभी प्राथमिक , सामुदायिक एवं अतिरक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा सदर अस्पताल तथा माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण केंद्र पर बनाए गए हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि अधिक से अधिक लोग टीका से लाभान्वित हो इसके लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहारा लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
- बढ़ते संक्रमण की ताकत को तोड़ने के लिए बचाव से संबंधित गाइडलाइन का पालन जरूरी :-
- जिला सिविल सर्जन श्री नंदन ने बताया, कुछ दिनों पूर्व तक हमारा जिला कोरोनामुक्त था तथा संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य थी। किन्तु, देश के विभिन्न प्रदेशों में कोविड-19 के बढते मामलो ने चिन्ता बढा दी है। ऐसे में बढ़ते संक्रमण की ताकत को तोड़ने के लिए सभी लोगों को पूर्व की भाँति बचाव से संबंधित गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। ताकि एकबार फिर से बढ़ते संक्रमण को विराम लगाया जा सके। इसलिए, मैं पूरे जिले वासियों से अपील करता हूँ कि पूर्व की तरह फिर से गाइडलाइन का पालन कर संक्रमण को रोकने के लिए आगे आएं और अपनी जिम्मेदारी निभाएँ। कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। वहीं, कोविड-19 जाँच एवं वैक्सीनेशन अभियान की गति तेज कर दी गई है। इसके अलावा जिस इलाके में संक्रमित मरीज मिले हैं, उस इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाये गये है एवं जाँच की रफ्तार तेज कर दी गई है। जिले में दो नये संक्रमित मरीज मिले हैं। ऐसे में हमें सावधान और सतर्क होने की जरूरत है। हालाँकि, स्वास्थ्य विभाग संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्व से ही पूरी तरह अलर्ट मोड में है और संक्रमण पर रोकथाम के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। किन्तु, संक्रमण पर रोकथाम तभी संभव है, जब हम भी संयम के साथ सावधान और सतर्क रहकर स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे। इसलिए, बढ़ते संक्रमण पर विराम लगे, इसके मद्देनजर हर किसी को एकबार फिर से बीते वर्ष की तरह अपनी संयम और सावधानी की ताकत दिखाने की जरूरत है। क्योंकि, बीते वर्ष भी हम इसी ताकत से इस वैश्विक महामारी के संक्रमण पर काबू पाने में काफी हद तक सफल रहे थे।
जिले में कुल 16 कोरोना संक्रमित व्यक्ति तथा जिले में कोरोना जांच का दायरा बढ़ाया गया:-
सिविल सर्जन श्री नंदन ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना जांच नियमित रूप से किया जा रहा है। इसे लेकर संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।. जिले में कुल 354099 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिसमें 4424 लोग पॉजिटिव पाए गये| इसमें 4392 लोग स्वस्थ हो चुके है तथा कुल 16 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है| वर्तमान में कुल 16 कोरोना संक्रमित व्यक्ति जिले में है जिसमे से 13 जिले के है और 03 जिले के बहार से है | वही जिले में स्वास्थ्यकर्मियों के प्रथम डोज 8134 के लक्ष्य के विरुद्ध 7000 का टीकाकरण एवं 8066 फ्रंटलाइन वर्करों लक्ष्य के विरुद्ध में 6734, स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरे डोज में 7000 के लक्ष्य के विरुद्ध 4877 तथा फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरे डोज में 6734 के लक्ष्य के विरुद्ध 2996 एवं 45 से 59 वर्ष के बीमार लोगों 141674 के लक्ष्य के विरुद्ध 3664 का टीकाकरण एवं 60 वर्ष से अधिक आयु 48153 के लक्ष्य के विरुद्ध 8146 नागरिकों का टीकाकरण किया गया है ।