कटिहार /संवादाता
होली के दिन कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र हुए सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई । जिससे पूरे इलाके में मातम पसर गया । सड़क हादसे में एजी बाजार के दो मित्र युवकों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही बाजार में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एजीबाजार निवासी दो मित्र पल्सर बाइक से सोमवार की शाम डुम्मर की ओर जा रहा थे। इसी क्रम में एनएच 31 पर पोठिया ओपी क्षेत्र के समेली खोटा चौक के समीप सामने से आ रही अपाची बाइक से पल्सर की सीधी टक्कर हो गई।
दोनों बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही दोनों बाइक के चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार एक बच्चा व एक अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं इस घटना में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सभी को पीएचसी समेली पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी बच्चे और युवक को इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। मरने वालों में पल्सर सवार नितेश जायसवाल (24) पिता मनोज जायसवाल उर्फ ललनी एवं नीरज कुमार (23) पिता स्व० जयप्रकाश दास दोनों साकिन एजी बाजार कुरसेला तथा अपाची सवार 26 वर्षीय मिथलेश कुमार पोठिया ओपी क्षेत्र के बखरी तिवारी टोला निवासी भोला महतो का पुत्र बताया गया है।
वहीं जख्मी लोगों में तिवारी टोला निवासी गुलशन कुमार (26) तथा 5 वर्षीय आर्यन कुमार शामिल है। अपाची सवार डुम्मर से कुरसेला की तरफ आ रहा था। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इधर दो मित्रों की एक साथ अर्थी उठने से एजी बाजार में मातम पसरा हुआ है।