बिहार /भागलपुर
बिजली के तार से लगी आग में हुआ दर्दनाक हादसा
भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना परशुरामपुर गाँव में बर्बरिया धार के समीप फुस के घर में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत हो गई ।जानकारी के अनुसार लालमुनि मण्डल पिता जागो मण्डल के घर में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई ।
बताया जाता है कि, बच्चों को बचाने के क्रम में बच्चों के माता -पिता भी बुरी तरह आग में झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही पीरपैंती थानाध्यक्ष अपने दल- बल के साथ घटना-स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से पीड़ित परिवार को पीरपैंती रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जिसका इलाज जारी है।
मृतकों में प्रीति कुमारी उम्र 8 साल ,नैना कुमारी उम्र 6 साल और सूरज कुमार उम्र 1साल शामिल हैं।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि आग बिजली के तार से लगी थी।
बता दे की इससे पहले बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र में भी आग से 6 बच्चो की झुलस कर मौत हो गई ।