होलिका दहन की राख के उपाय
होलिका दहन हो जाने के बाद उसकी बुझी हुई राख जिसे भस्म भी कहा जाता है को घर लाना आपके लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है. यह राख आपके जीवन के सभी संकटों को दूर कर सकती है।
खास बातें
होलिका दहन की राख को घर लाने के हैं कई फायदे
घर की नकारात्मकता दूर करने में मदद करेगी यह राख
ग्रह दोष के साथ ही वास्तु दोष भी दूर करेगी होलिका दहन की राख
कानपुर /श्री प्रदीप श्रीवास्तव
आज यानी 28 मार्च रविवार को फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि है और इसी दिन शाम के समय होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाएगा. अगले दिन सोमवार 29 मार्च को चैत्र महीने की प्रतिपदा तिथि पर होली का त्योहार (Festival of colors Holi) मनाया जाएगा जिसे धुलेंडी भी कहा जाता है. होलिका दहन के साथ ही होलाष्टक भी समाप्त हो जाएगा (Holashtak will end). होलिका दहन और होली इन दोनों ही त्योहार का धार्मिक महत्व तो है ही, साथ ही ज्योतिष के लिहाज से भी इस दिन को काफी खास माना गया है. होलिका दहन की राख किस तरह से आपकी परेशानियां दूर कर सकती हैं।
होलिका दहन की राख से होने वाले ढेरों फायदे
- घर की निगेटिविटी होगी दूर- ऐसी मान्यता है कि होलिका दहन की राख (Holika Dahan Raakh) को घर लाएं और उसमें राई और नमक मिलाकर उसे किसी साफ बर्तन में डालकर घर के किसी शुद्ध स्थान पर रख दें, ऐसा करने से घर की निगेटिव ऊर्जा (Negative Energy) खत्म हो जाएगी और बुरा वक्त भी दूर हो जाएगा।
- ग्रह दोष से मिलेगा छुटकारा- शास्त्रों में होलिका दहन की राख या भस्म को काफी शुभ माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रह दोष (Grah Dosh) हो तो उन्हें होलिका दहन की राख को पानी में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए।
- भाग्य उदय होता है- चूंकि होलिका दहन की राख को शुभ माना जाता है इसलिए इसे अपने माथे पर लगाने से भाग्य का उदय होता है और बुद्धि भी बढ़ती है।
- वास्तु दोष होगा दूर- घर में अगर वास्तु दोष (Vastu Dosh) हो, परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़ा या कलह होता है या किसी तरह की आर्थिक बाधा आ रही हो तो होलिका की राख को लाकर घर में छिड़क देना चाहिए. इससे भी घर की निगेटिविटी और बाकी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।