होलिका दहन की रात बहुत से लोग टोने-टोटके भी करते हैं यही कारण है कि होलिका दहन के दिन हर व्यक्ति को, कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखने की सख्त हिदायत दी जाती है ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
होलिका दहन के दिन भूल से भी न करें ये काम
होलिका दहन पर कुछ काम न करने की दी जाती है हिदायत
कानपुर /श्री प्रदीप श्रीवास्तव
हिंदू पंचांग (Panchang) के अनुसार फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि को हर साल होलिका दहन (Holika Dahan) का त्योहार मनाया जाता है और इस बार होलिका दहन 28 मार्च यानी आज रविवार को है. धर्म शास्त्रों के जानकारों की मानें तो होलिका दहन के दिन होली की पूजा करने से महालक्ष्मी (Goddess Lakshmi) प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. हालांकि होलिका दहन की रात बहुत से लोग टोने-टोटके (Totka) भी करते हैं जिसकी वजह से कुछ ऐसे काम हैं जो आपको इस दिन बिल्कुल नहीं करने चाहिए वरना इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
होलिका दहन किस समय करना चाहिए?
पंचांग के अनुसार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 28 मार्च रविवार की शाम को 6 बजकर 37 मिनट से लेकर रात में 8 बजकर 56 मिनट तक रहेगा यानी करीब 2 घंटे 20 मिनट का समय. इसी मुहूर्त में होलिका दहन करना अत्यंत शुभ होगा. इस साल होलिका दहन के समय भद्रा का साया (Bhadra) भी नहीं होगा. भद्रा रविवार को दिन में 1 बजकर 33 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।
होलिका दहन के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए।
- होलिका दहन के दिन भूलकर भी, सफेद रंग की चीजें खाने पीने से बचना चाहिए (Avoid white color foods). ऐसी मान्यता है कि इस दिन नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव अधिक रहता है इसलिए सफेद खाद्य पदार्थों का सेवन न इस दिन न करें।
- होलिका दहन की पूजा करते समय अपना सिर ढक कर ही पूजा करें (Keep your head covered). पुरुष चाहें तो टोपी लगा सकते हैं और महिलाएं साड़ी के पल्लू या दुपट्टे से अपना सिर ढंक सकती हैं।
- जिन महिलाओं की नई-नई शादी हुई हो उन्हें होलिका दहन नहीं देखना चाहिए। इसके अलावा होलिका दहन के दिन कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य (Avoid auspicious work) नहीं करना चाहिए।
- होलिका दहन की रात जहां तक संभव हो किसी सुनसान या सन्नाटे वाली जगह पर अकेले न जाएं।
- होलिका दहन के दिन दूसरों से लड़ाई-झगड़ा, वाद-विवाद या दूसरों का अपमान करने से बचें. ऐसा करने से घर में अशांति बनी रहती है।
- होलिका दहन वाले दिन न तो किसी को उधार पैसे दें और ना ही किसी से उधार पैसे लें. ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।