सावधान :बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या ,24 घंटो ने 62 हजार से अधिक नए मरीज मिले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में COVID19 के 62,714 नए मरीज मिले है । वहीं 28,739 लोग इस दौरान ठीक हुए है और 312 लोगों की मृत्यु हुई।देश में अभी कुल संक्रमित मामले 1,19,71,624 है और अभी तक कुल ठीक हुए मरीजों कि संख्या  1,13,23,762 है ।

देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ कर  4,86,310 पहुंच चुकी है ।बता दे कि बीमारी से  1,61,552 लोगो की मौत हुई है । स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक  6,02,69,782 लोगो को अभी तक टीका लगाया जा चुका है । बढ़ते मरीजों की संख्या के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में नाइट कर्फ्यू और कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है साथ ही होली के पर्व को लेकर भी गृह मंत्रालय द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है और लोगो से घरों में ही होली मनाने की अपील की गई है ।होली पर सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगा दिया गया है ।

सावधान :बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या ,24 घंटो ने 62 हजार से अधिक नए मरीज मिले