झारखंड /बोकारो
सिटी थाना क्षेत्र के पत्थर कट्टा चौक से बोकारो होटल जाने वाली सड़क के पास झाड़ियों से युवक का अधजला शव बरामद होने के बाद सनसनी फ़ैल गई । सूचना के बाद सिटी दी एस पी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुँच जाँच पड़ताल में जुटी हुई है ।
मृतक युवक की 30 वर्ष के आसपास है। शव के पास से ही रक्त से सना एक पत्थर भी बरामद हुआ है।जिससे प्रतीत होता है कि पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या की गई और पहचान छुपाने के लिए उसे जलाने का प्रयास किया गया । वहीं धारदार हथियार से गला रेतने के निशान भी मिले है ।
मौके पर मौजूद सिटी डी एस पी कुलदीप कुमार भी मानते है कि युवक की ना सिर्फ हत्या की गई है वरन शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से किसी ने उसकी शिनाख्त नही कर पाए है, पुलिस अब मिसिंग रिकॉर्ड पर शव की शिनाख्त में जुटी है।शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया गया है ।